बस्ती, जनवरी 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर थानाक्षेत्र स्थित रानीपुर गांव में एक गोशाला में दवा देने के बाद 11 गायों की मौत मामले में सीवीओ अरुण कुमार गुप्ता ने शासन को रिपोर्ट भेजी है। सीवीओ ने बताया कि पशुओं को दवा दिए जाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। उपचार के दौरान इन गायों की मौत हो गई। गोशाला से जुड़े राणा विपिन प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में दवा कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ितों को मुआवजा देने की अपील की है। विवेक तिवारी ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रानीपुर गांव की इस गोशाला में कुल 16 गायें थीं। गोशाला संचालिका विद्या सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को एक गाय की तबीयत बिगड़ने पर पशु चिकित्सक को बुलाया गया था। पशु चिकित्सक स्वयं नहीं आए और उन्हों...