रुडकी, मई 9 -- आगामी 11 मई को परशुराम घाट से शुरू होने जा रही परशुराम शोभायात्रा को देश में चल रहे युद्ध के हालात को देखते हुए स्थगित कर दी गई है। शुक्रवार को ब्राह्मण समाज के अंतर्गत संचालित हो रही ब्राह्मण इकाइयों में जनपदीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा, भारतीय ब्रह्मण समाज के निवर्तमान अध्यक्ष सतीश शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, भारतीय ब्रह्म सभा के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, पुरोहित कल्याण समिति के अध्यक्ष अचार्य राजकुमार कौशिक ने शोभायात्रा को स्थगित करने का प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किया। इस प्रस्ताव को सबकी सहमति से पास की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...