महाराजगंज, अक्टूबर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लोकतंत्र सेनानियों की बैठक जिला अस्पताल के बगल में स्थित एक आवास पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद ने की और संचालन सुभाष त्रिपाठी ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी लोकतंत्र सेनानी आगामी 11 अक्टूबर को लखनऊ राजभवन के सामने विश्वेश्वरैया हाल में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन में लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तरह सुविधाएं, आश्रितों को नौकरी और अन्य स्थानों पर आरक्षण जैसी मांगों पर चर्चा की जाएगी। प्रांतीय प्रवक्ता व पूर्व नपं अध्यक्ष जयप्रकाश लाल ने बताया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, परिव...