गोपालगंज, जुलाई 9 -- -मुख्य सचिव के आदेश मिलते ही तैयारी में जुटा प्रखंड और जिला प्रशासन -पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, समाहरणालय परिसर में होगा आयोजन फुलवरिया। एक संवाददाता आगामी 11 जुलाई (शुक्रवार) को सुबह 10:30 बजे से प्रदेश भर के पेंशनधारी टेलीविजन के माध्यम से पेंशन राशि में वृद्धि की जानकारी सीधे प्रसारण के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले संबोधन के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा द्वारा 4 जुलाई को आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार प्रत्येक राजस्व गांव, पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय सभागार, अनुमंडल कार्यालय और समाहरणालय परिसर में प्रसारण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने बताया कि प्रसारण स्थलो...