गया, अगस्त 7 -- सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कामर्स के कार्यालय में गुरुवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। चैंबर के अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 11 अगस्त को खाद्य संरक्षा विभाग की ओर से चैंबर कार्यालय में विशेष शिविर लगेगा। इसमें नया खाद्यान्न अनुज्ञप्ति व नवीकरण होगा। दूसरी ओर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय सेवा केंद्र की ओर से रक्षाबंधन मनाया गया। ब्रह्मकुमारी सुनीता बहन ने चैंबर के भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और आशीर्वाद दिया। प्रधान कार्यालय माउंट आबू में आगामी नवंबर ने होने वाले विशेष कार्यक्रम के लिए चैंबर के सदस्यों को आमंत्रित किया। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...