मधुबनी, नवम्बर 10 -- झंझारपुर। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार की शाम पांच बजते ही चुनावी प्रचार की गूंज शांत हो गई। प्रचार के अंतिम दिन, सभी उम्मीदवारों ने जनता के बीच शक्ति प्रदर्शन करते हुए भरपूर जोर आजमाइश की। एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के उम्मीदवारों ने झंझारपुर शहर में भव्य रोड शो किया, वहीं जन सुराज की ओर से भी प्रचार के माध्यम से अपनी बात रखने का प्रयास किया गया। अंतिम समय के इस शक्ति प्रदर्शन के कारण रविवार को शहर की यातायात व्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ा। प्रचार का अंतिम दौर थमने के बाद, अब सभी उम्मीदवार मतदान के दिन की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। झंझारपुर विधानसभा सीट पर दलीय एवं निर्दलीय मिलाकर कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन सभी उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला अब 11 नवंबर को होगा, जब मतदाता अपने मताधिकार का...