मुरादाबाद, अप्रैल 10 -- नागफनी थाना पुलिस ने रामपुर के टांडा क्षेत्र निवासी मोहम्मद नईम, सलीम, वली, रईस अहमद, जलीस अहमद समेत 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा नागफनी के डिप्टीगंज गोल कोठी निवासी वृद्ध रिदाउल इस्लाम की तहरीर पर सीजेएम कोर्ट के आदेश से लिखा गया है। थाना नागफनी के मोहल्ला डिप्टीगंज गोल कोठी निवासी रिदाउल इस्लाम रामपुर के टांडा थाना के मस्जिद कोहना टांडा बादली के रहने वाले हैं। कोर्ट में लगाई गई अर्जी में उन्होंने बताया कि वह जामिया इस्लामिया टांडा एजुकेशन सोसाइटी मस्जिद कोहना टांडा के सचिव हैं। बताया कि टांडा के ही मोहल्ला बरगद निवासी मोहम्मद नईम उक्त संस्था द्वारा संचालित मदरसे में अध्यापक था। संस्था और मदरसे के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवर करने के बाद उसे 2018 में निकाल दिया...