रांची, जून 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। बारिश के कारण मंगलवार को 11 केवी लाइन ब्रेक डाउन हो गया। इसके कारण कडरू सरना टोली के अलावा कोकर हैदर अली रोड में करीब तीन घंटे बिजली नहीं रही। अचानक बिजली गुल रहने के कारण लोग परेशान हो गए और घंटों उन्हें अंधेरे में रहना पड़ा। सिरम टोली इलाके में भी ट्रांसफॉर्मर खराब होने से अश्रिता अर्पाटमेंट में 48 घंटे बिजली बंद रही। यहां बिजली बुधवार को बहाल होगी। बिजली नहीं होने से अर्पाटमेंट के लोग पानी के लिए परेशान रहे। वहीं, बारिश के कारण बेसमेंट में भी पानी भर गया था। लाइन नहीं होने से लिफ्ट भी नहीं चल रहा था। इससे लोगों को अर्पाटमेंट से आना-जाना मुश्किल हो गया था। इसके अलावा कृष्णापुरी चुटिया रोड में लोकल फॉल्ट होने से लो वोल्टेज की समस्या की शिकायत दर्ज की गई। आदर्श नगर कोकर में भी दो घंटे बिजली नहीं रही...