मिर्जापुर, जनवरी 30 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। बिना अनुमति लिए 11 केवी लाइन के नीचे मकान निर्माण करने पर परसिया गांव के पांच लोगों के विरुद्ध हलिया विद्युत वितरण उपखंड के एसडीओ दिलीप कुमार ने गुरुवार को नोटिस जारी की है। परसिया गोकुल गांव में मुन्नीलाल, शिव शंकर, बृजलाल यादव, रामनारायण यादव, हरिराम समेत पांच लोगो 11 केवी लाइन के नीचे मकान बनवा रहे है। जारी नोटिस में एसडीओ ने कहा है कि 11 केवी लाइन के नीचे अवैधानिक रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा है। बिजली तार के नीचे मकान बनने के बाद दुर्घटना की संभावना है। नोटिस में कहा है कि तत्काल निर्माण कार्य को रोक दिया जाए। साथ ही मकान निर्माण के लिए विद्युत विभाग की अनुमति लेने और लाइन सिफ्टिंग के लिए सात दिनों में खर्च जमा करने के बाद ही मकान का निर्माण कराएं। चेतावनी दी है कि नोटिस के बाद न...