मधुबनी, जुलाई 14 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। रविवार को करीब चार बजे दिन में छोटकी टोल मुरहदी गांव में 11 केवी बिजली तार जलकर टूटकर ट्रैक्टर पर गिर गया। जिससे मौके पर ट्रैक्टर जल गया और भाग दौड़ में एक महिला की हाथ टूट गया। कई लोग चोटिल हुए। घटना सतघारा बाबूबरही मेन रोड पर रामशीष यादव के दरवाजे के पास घटी। घटना के बाद इलाके के बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया है। यदि बिजली सप्लाई को बंद नहीं किया जाता तो और लोगों के साथ घटना घटती। प्रत्यक्षदर्शी रंजीत यादव ने बताया कि पोल पर आधे घंटे तक तार से आग और धुंआ उठाने लगा। उसी दौरान तार टूटकर ट्रैक्टर पर गिर गया। जहां ट्रैक्टर का चारों टायर जल गया। जलते ट्रैक्टर को देख आसपास जमे लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागते रहे। हालांकि बिजली जेई नंदकिशोर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लाइन मैन को स्थिति क...