भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। शहर के पश्चिमी हिस्से के शाहजंगी मोहल्ले में शनिवार को 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए। हालांकि किसी की स्थिति गंभीर नहीं है और प्राथमिक उपचार कराने के बाद सभी घर वापस आ गए हैं। घायलों में तमन्ना परवीन, बीवी सोनम और मो. रकीब शामिल हैं। अलीगंज विद्युत सबडिवीजन के सहायक अभियंता को इस घटना की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत नासाज है। वहीं अलीगंज क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर ने यह जानकारी दी है कि इस तरह की घटना की जानकारी मिली है। इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि लूज तार होने और मकान से तार सटे होने के कारण यह घटना हुई। कुछ दिन पूर्व भी बगल के ही एक मकान में इसी प्रकार की घटना हो चुकी थी। उस समय भी बिजली विभाग को सूचना दी गयी थी। गड़बड़ी को दुरुस्त करने...