मुरादाबाद, अगस्त 4 -- कटघर थाना क्षेत्र में रविवार को सीतापुरी बिजलीघर का लाइनमैन 11केवी की लाइन पर काम करते हुए करंट की चपेट में आ गया। करंट का झटका इतना तेज था कि लाइनमैन सड़क पर गिर गया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर सोमवार को चिकित्सकों ने उसे दिल्ली स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्गेश नगर निवासी 34 वर्षीय सुशील शर्मा बीते पंद्रह वर्षों से बिजली विभाग में लाइनमैन के रूप में तैनात है। रविवार को सुशील ड्यूटी करने के बाद शाम को अपने घर चले गए था। पत्नी ज्योति ने बताया कि रविवार को सुशील को परिवार के साथ गढ़ गंगा से कांवड़ लेकर आनी थी। जिसकी अनुमति लेने के लिए सुशील बिजलीघर गया था, जहां सुशील को छुट्टी देने के बजाय काम पर लगा दिया। काम करके जब सुशील रात दस बजे घर पहुंचा तो, दोबारा उसे का...