देवघर, मई 8 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र के सबेजोर पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव में 11 केवीए बिजली तार की चपेट में आने से एक दुधारु गाय की मौत हो गई। घटना को लेकर किसान टेटन यादव ने बताया कि रोज की तरह बुधवार को भी उसकी गाय घर के बगल चरने गई थी, उसी दौरान अचानक से सबैजोर फीडर का 11 केवीए तार गिर गया, जिसकी चपेट में आने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई। इसको लेकर किसान ने कहा कि जीविकोपार्जन के लिए गाय पाले थे, उसके दूध को बेचकर परिवार का भरण पोषण करते थे। गाय की मौत से आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं पीड़ित समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बसहा फीडर व सबैजोर फीडर का तार काफी जर्जर है, जो आए दिन टूटकर गिरते रहता है। जान-माल का नुकसान होते रहता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से यथाशीघ्र तार जर्जर तार बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...