बांका, दिसम्बर 3 -- बौंसी, निज संवाददाता। मंगलवार को डैम रोड में 11 केवीए के टूटे तार की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से झुलस गईं। बताया गया कि 58 वर्षीय केसिया देवी अपने दो पोतों-आदित्य और अंकुश के साथ नाश्ता कर रही थीं, तभी ऊपर से गुजर रहा हाई वोल्टेज तार अचानक टूटकर गिर पड़ा। उन्होंने साहस दिखाते हुए दोनों पोतों को बचा लिया, लेकिन खुद करंट की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें तुरंत रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मायागंज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार महिला 70-80 प्रतिशत तक झुलस गई हैं और उनका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...