मुंगेर, मई 29 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के तत्वावधान में बुधवार को मुंगेर जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित सीईटी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण संपन्न हुई। एक पाली में ली गई इस परीक्षा में 4902 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 4479 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 423 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि परीक्षा के दौरान एसबीएन कॉलेज गढ़ी रामपुर परीक्षा केन्द्र से 1 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। परीक्षा 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक पाली में ली गई। इसके लिए जिले में 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिनमें से 7 केन्द्र महिलाओं के लिए और 4 परीक्षा केन्द्र पुरुषों के लिए था। सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज स्थित परीक्षा केन्द्र पर कुल...