किशनगंज, अगस्त 4 -- किशनगंज।संवाददाता । जिला मुख्यालय के ग्यारह केंद्रों में रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित अंतिम चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई।परीक्षा में 1976 परीक्षार्थी शामिल हुए व 585, परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।परीक्षा पहली पाली में 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे सम्पन्न हुई।छह चरणों में परीक्षा हो रही है। रविवार को अंतिम चरण की परीक्षा सम्पन्न हुई।इससे पहले पांच चरण की परीक्षा हो चुकी है। वहीं रविवार को सुबह से ही वर्षा हो रही थी। वर्षा के बीच ही परीक्षार्थी केंद्र पहुंचे थे।परीक्षार्थी परीक्षा से दो घण्टे पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे।मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। इंटर हाई स्कूल,गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, जगन्नाथ ...