मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चार वर्षीय बीएड की प्रवेश परीक्षा 12 अक्टूबर को 11 केंद्रों पर होगी। बीआरएबीयू प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा के लिए पुराना परीक्षा केंद्र, नया परीक्षा केंद्र, एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, एलएन मिश्रा कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, रामेश्वर कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज, डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज और बीआरएबीयू के सोशल साइंस ब्लॉक को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में 7020 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 12352 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बाकी छात्रों ने रजिस्ट्रेशन के बाद फीस नहीं जमा की। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी। सभी 120 सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। पुराने परीक्षा भवन में 780, नये परीक्षा भवन में 600, एलएस कॉलेज में 500, आरडीएस कॉलेज में 1500, एलएन मिश्रा ...