किशनगंज, जुलाई 21 -- किशनगंज, संवाददाता। जिला मुख्यालय के 11 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित दूसरे चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा में 4105 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 760 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षा पहली पाली में 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे सम्पन्न हुई। छह चरणों में परीक्षा होनी है। रविवार को दूसरे चरण की परीक्षा सम्पन्न हुई। इससे पहले पहले चरण की परीक्षा हो चुकी है। परीक्षार्थी परीक्षा से दो घण्टे पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे। मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, जगन्नाथ मिडिल स्कूल,आर के साहा महिला कॉलेज, नेशनल हाई स्कूल सहित 11 के...