मधुबनी, मई 8 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आगामी ग्यारह मई को होगी। यह परीक्षा 10 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए है, जो राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दोपहर बारह बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें आरके कॉलेज, जेएन कॉलेज, डीएनवाई कॉलेज, वाटसन प्लस टू विद्यालय, शिव गंगा कन्या उच्च विद्यालय, आरपीडीजे उच्च विद्यालय, जीएमएसएस प्लस टू विद्यालय, मनमोहन उच्च विद्यालय, अनुपलाल कन्या उच्च विद्यालय, रमेश्वर उच्च विद्यालय, एलएनजीआरएस कन्या उच्च विद्यालय, रहिका प्लस टू विद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल, रिजनल माध्यमिक विद्यालय, पोल स्टार स्कूल ...