नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- राजधानी दिल्ली के नक्शे में सालों बाद सबसे बड़ा फेरबदल होने वाला है। मौजूदा 11 जिलों की जगह अब 13 जिले हो जाएंगे और सबसे बड़ी बात यह कि इनके बॉर्डर ठीक वैसे ही होंगे जैसे दिल्ली नगर निगम के 12 जोन हैं। मतलब अब राजस्व विभाग और नगर निगम का बॉर्डर एक ही होगा। राजस्व विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और प्रस्ताव दिल्ली कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए पहुंच चुका है। अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर अंत तक यह बदलाव पूरी तरह लागू हो जाएगा, क्योंकि 31 दिसंबर 2025 के बाद जिलों को जनगणना के लिए फ्रीज करना है। नए जिलों के साथ 2025 की जनगणना में दिल्ली एकदम नए रंग में नजर आएगी। अभी तक सबसे बड़ी परेशानी यही थी कि एक ही इलाके में राजस्व विभाग, नगर निगम और पुलिस के अलग-अलग बॉर्डर थे। किसी भी सरकारी योजना को लागू करने में तीन-तीन विभागों क...