कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- एसओजी और सैनी पुलिस रविवार सुबह संयुक्त घेराबंदी के दौरान करीब 11 किलो गांजा बरामद किया। आरोपी पिता-पुत्र ने अपने खेत में काम करने वाले श्रमिकों के लिए लगभग तीन लाख रुपये कीमत का इतनी भारी मात्रा में गांजा खरीदा था। एसओजी प्रभारी विनय सिंह और सैनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने रविवार सुबह फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी प्रतीक सिंह और उसके पिता लवलेश सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस की ओर से दावा किया गया कि आरोपी पिता-पुत्र की बोलेरो से 11 किलो 558 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। इसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये के आसपास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...