हाथरस, दिसम्बर 2 -- हाथरस। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आनलाइन अनन्तिम परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने के बाद तमाम परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ गई हैं। क्योंकि उनका परीक्षा केंद्र शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित है। ऐसे में उन परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ गई हैं कि वो आखिरकार शहर से इतनी दूर परीक्षा देने के लिए कैसे जायेंगे। 18 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आगाज होगा। परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद छात्र छात्राएं परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किए जाने के लिए वेबसाइट पर आनलाइन सूचनाएं मांगी गई थी। सूचनाओं के बाद भौतिक सत्यापन होने के बाद पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आनलाइन 76 परीक्षा केंद्रों की अनन्तिम सूची जारी कर दी ...