गढ़वा, अगस्त 19 -- रंका, प्रतिनिधि। थानांतर्गत एनएच 343 स्थित लरकोरिया गांव के पास बाइक से गांजा लेकर जा रहे दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके पास से 11 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उनकी गिरफ्तारी सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान की गई। मंगलवार को दोनों तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी रोहित रंजन सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ की ओर से दो युवक बाइक से गांजा लेकर जा रहे हैं। उसी आलोक में वाहन चेकिंग शुरू की गई। उसी क्रम में बाइक से पहुंचे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। उन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। उनकी की गई तलाशी में दो बैग में एक-एक किलोग्राम के पैकेट में 11 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उसके बाद उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में ...