गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 11 कर्मचारियों को 'सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ' घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। जून में नानपारा स्टेशन पर काटांवाला के पद पर कार्यरत कर्मचारी मोहित कुमार शुक्ला, पिपरादच स्टेशन पर ईएसएम-सेकेंड के पद पर कार्यरत मोहन लाल, अमलोरी सरसर स्टेशन पर गेटमैन के पद पर कार्यरत ओम प्रकाश कुमार, तकनीशियन के पद पर कार्यरत जितेन्द्र कुमार को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया है। इसी तरह जुलाई में अच्छा काम करने वाले कर्मियों में मनकापुर स्टेशन के निकट समपार संख्या-243 सी पर गेटमैन के पद कार्यरत छोटे लाल, पचरूखी स्टेशन के निकट समपार संख्या-83 सी पर गेटमैन के पद पर कार्यरत मोहम्मद दिलावर हुसैन, गैंग संख्या 09 में ...