बस्ती, अगस्त 2 -- बस्ती। रोडवेज बस स्टेशन के सामने से सवारियां भरने वाले डग्गामार वाहनों को भगाने के लिए 11 रोडवेज कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने 29 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग में रोडवेज की आय की समीक्षा की थी। गिरती हुई आय को लेकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। प्रबंध निदेशक की ओर से चेतावनी दी गई थी कि अगर किसी भी बस स्टेशन के सामने एक किलोमीटर की परिधि में डग्गामार वाहन खड़े पाए जाते हैं तो संबंधित एआरएम के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर आरएम गोरखपुर की ओर पत्र जारी कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। पत्र के क्रम में रोडवेज के 11 कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह छह बजे से 10 बजे तक रोडवेज के सामने लगाई गई है। यह कर्मचारी वहां मौजूद रहकर डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करे...