खगडि़या, नवम्बर 19 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत भगवान हाई स्कूल स्थित जमालपुर बाइपास से जीएन बांध होते हुए फतेहपुर ढाला तक जाने वाली सड़क का लगभग 11 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बुधवार को डीएम नवीन कुमार, डीडीसी अभिषेक पलासिया, गोगरी डीसीएलआर राजकुमार समेत पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने निर्माण किए जा रहे सड़क का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि सड़क पूर्ण रूप से गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। बताया गया कि उक्त सड़क का चौड़ीकरण के साथ निर्माण किया जाएगा। इस सड़क की लंबाई 3.10 किलोमीटर होगी। इस सड़क का चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य शुरू होने स्थानीय लोगो मे खुशी का माहौल है। बताया गया कि यह सड़क जमालपुर गोगरी का बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। जमालपुर बाइपास सड़क निर्मा...