नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- यूपी में बड़े बकाएदारों के खिलाफ एसजीएसटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कानपुर परिक्षेत्र में पहली बार टैक्स जमा नहीं करने पर विभाग ने प्रशासन की मदद से कारोबारी को गिरफ़्तार करके जेल भेजा है। विभाग की इस सख्त कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मचा है। एसजीएसटी अधिकारियों ने सालों से टैक्स दबाकर बैठने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने की बात कही है। जानकारी के अनुसार, वैट से संबंधित बकाया वसूली के लिए शासन ने एसजीएसटी को अभियान चलाने का निर्देश दिया है। अपर आयुक्त ग्रेड-1 सैमुअल पाल एन व संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) ज्ञान सिंह की देखरेख में झकरकटी में स्क्रैप कारोबारी फर्म सर्वश्री राजीव इंटरप्राइजेज के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई हुई। बताया गया कि फर्म संचालक राजीव गुप्ता ने वर्ष 2014-17 तक का वैट का 11.90 करोड़...