रांची, जून 15 -- खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड में करीब 11 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा। खलारी सीएचसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल होगा, जिसमें आधुनिक 50 बेड की सुविधा, अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स-रे मशीन, पैथोलॉजी सिस्टम, आधुनिक आपरेशन थियेटर, आईसीयू, ब्लड बैंक, 24 घंटे आपातकालीन सुविधा, 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की उपस्थिति, निःशुल्क दवा की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी। 14 पंचायत के लोगों का होगा निःशुल्क इलाज: खलारी प्रखंड के 14 पंचायत के करीब एक लाख से अधिक आबादी को खलारी सीएचसी अस्पताल में निःशुल्क इलाज होगा। इसके अलावा खलारी प्रखंड के आसपास के इलाकों से आनेवाले मरीजों को भी निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। खलारी प्रखंड में बुकबुका पंचायत, विश्रामपुर पंचायत, राय पंचायत, चुरी पूर्वी पंचायत, चुरी पश्चिमी पंचायत, लपर...