कुशीनगर, अप्रैल 14 -- कुशीनगर। गुरवलिया बाजार स्थित एसपी पब्लिक स्कूल में पूर्वांचल भोजपुरी महोत्सव और व्यापारिक संगठन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए 11 कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी ली गई। पदाधिकारियों के चयन के साथ ही इस सामाजिक पहल को लेकर गहरी चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पूर्वांचल भोजपुरी महोत्सव समाज के वंचित वर्ग के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। इस बार समिति ने 11 कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी ली है। यह विवाह कन्या के पिता के घर से ही होंगे, ताकि दोनों पक्षों को सामूहिक विवाह में उत्पन्न होने वाली मानसिक असहजता से बचाया जा सके। अखिलेश्वर पांडेय ने इस पहल को स्पष्ट करते हुए कहा कि विवाह के लिये योग्य वर की खोज कन्या पक्ष द्वारा की जाएगी...