प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज। शारदीय नवरात्र के अवसर पर शुरू हुए मिशन शक्ति-5.0 के तहत अफसरों ने सोमवार को जिला पंचायत सभागार में 11 कन्याओं का पांव पूजकर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में पांच बच्चों का अन्नप्राशन कराया और पांच महिलाओं की गोदभराई कराई। 51 बालिकाओं को आयरन की गोलियां दी गई। बेहतरीन काम करने वाली 21 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान 5.0 महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वास्थ्य, सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से चलाया जा रहा है। महिलाओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक करना लक्ष्य है। सीडीओ हर्षिका सिंह ने कहा कि एकात्मक बाल विकास योजना से महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल में बहुत मह...