मैनपुरी, मई 3 -- श्रीराम जानकी सेवा समिति के बैनरतले स्टेशन रोड स्थित कृष्णा मैरिज होम में विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें साधन विहीन 11 कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। समिति के अध्यक्ष हर्ष गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में आगरा रोड स्थित पुलिस चौकी से 11 दूल्हा सुसज्जित बग्गियों पर विराजमान हुए। बारात गाजे बाजे के साथ बड़ा चौराहा, संता बसंता, सदर बाजार, क्रिश्चियन तिराहा होती हुई कृष्णा मैरिज होम पहुंची। जहां बारात स्थल पर वर का द्वारचार हुआ। विवाह स्थल पर बने मंच पर मंत्रोच्चारण के बीच वरमाला की रस्म हुई। इस दौरान प्रियंका ने सौरभ, शोभा ने संतोष, ईशा पाल ने सौरभ कुमार, शिवानी ने बंटी, प्रेरणा ने अतुल कुमार, रूबी ने यतेंद्र सिंह, सितारा ने आदित्य कुमार, खुशबू ने ...