नोएडा, जून 7 -- ग्रेटर नोएडा संवाददाता। गौर सिटी 2 स्थित 11 एवेन्यू की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) को डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस सोसाइटी में 3.5 करोड़ रुपये की पेंटिंग परियोजना से जुड़ी गंभीर अनियमितताओं को लेकर जारी किया गया है। लोगों का आरोप है कि एओए ने इस कॉन्ट्रैक्ट को बिना उचित प्रक्रिया और आम सहमति के आगे बढ़ाया है। सोसाइटी के लोगों को कहना है कि एओए ने लोगों को बुलाकर कोई जीबीएम नहीं की, जहां यह निर्णय लिया जाता कि पेंटिंग कार्य वास्तव में आवश्यक है या पहले बेसमेंट सीपेज, स्ट्रक्चरल ऑडिट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। लोगों का कहना है कि केवल 3 दिन का समय देकर ईमेल पर सहमति मांगी गई, और जो जवाब नहीं दे सके, उन्हें एओए की सहमति में माना गया। कार्यकाल समाप्ति से पहले जल...