नई दिल्ली, जून 3 -- पाकिस्तान के एक नए डोजियर में बताया गया है कि चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष में भारत ने उसका कितना नुकसान किया है। पाकिस्तान ने खुद ही ऐसे सात ठिकानों का जिक्र किया है जिसके बारे में भारत सरकार ने भी जानकारी नहीं दी थी। दस्तावेज में कहा गया है कि भारत ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर, सिंध प्रांत के अटक, बहावलनगर, छोर और हैदराबाद तथा पंजाब प्रांत के गुजरात और झंग में विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया। यह ब्यौरा पाकिस्तान की ओर से 'ऑपरेशन बनयान-उम-मर्सूस' पर जारी किए गए दस्तावेज में शामिल है, जिसे भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के जवाब में शुरू किया गया था। पाकिस्तानी मीडिया के साथ साझा किए गए दस्तावेज में आठ, नौ और 10 मई को भारत की ओर से पाकिस्तान में किए गए ड्रोन हमलों का विस्तृत ब्योरा दिया गया है। भारत ने जम्मू-कश्मीर के ...