कुशीनगर, मार्च 19 -- कुशीनगर। अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड चीनी मिल हाटा के तत्वावधान में गन्ना ज्ञान केंद्र परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित 11 एटीएसपी को मिनी ट्रैक्टर प्रदान किया गया, जो किसानों को खेती का तरीका बतायेंगे। चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष करन सिंह ने बताया कि गन्ने की आधुनिक खेती में मशीनों के महत्वपूर्ण योगदान है। प्रगमेटिक्स रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के प्रबंध निदेशक दुष्यंत बादल ने कहा कि किसानों को समय के साथ चलना होगा। मशीनीकरण को अपना कर गन्ने की खेती से अच्छी पैदावार प्राप्त किया जा सकता है। पूर्व उपनिदेशक गन्ना शोध संस्थान पिपराइच डॉ.ओपी गुप्ता ने गन्ने की खेती के बारे में किसानों को समझाया। संचालन उप महाप्रबंधक गन्ना डीडी सिंह ने किया। इस दौरान 11 एटीएसपी को ट्रैक्टर...