भागलपुर, फरवरी 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अपने परिसर में फूलों की बेहतरीन कलेक्शन रखने वाली कहलगांव की रिंकू कुमारी को प्रमंडलस्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता विभिन्न श्रेणियों में कुल 11 इनाम जीतने पर विशिष्ट पुरस्कार दिया गया। इनमें छह श्रेणियों में प्रथम, चार में द्वितीय और एक तृतीय पुरस्कार मिला। इस वजह से उन्हें विशिष्ट पुरस्कार दिया गया। इन सभी के लिए उन्हें कुल 19 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीतने वालों को भी पुरस्कार दिया गया। उद्यान विभाग द्वारा जिला कृषि भवन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रमंडलस्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। मेला के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण-सह-सम्मान समारोह एवं किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें भागलपुर और बांका जिले से ...