नई दिल्ली, जुलाई 1 -- Oppo ने अपने शानदार टैबलेट Oppo Pad SE को भारत में 3 जुलाई 2025 को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह टैबलेट मई 2025 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था और अब भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। Oppo Pad SE को खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो मिड-बजट में एक बढ़िया डिस्प्ले, दमदार बैटरी, और यूजर-फ्रेंडली फीचर्स चाहते हैं। यह टैबलेट Reno 14 5G सीरीज के साथ लॉन्च होगा, जो इसे और खास बनाता है। Oppo Pad SE की लॉन्च डेट, कीमत और उपलब्धता Oppo Pad SE की आधिकारिक लॉन्च डेट 3 जुलाई 2025 तय की गई है, और यह दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगी। लॉन्च इवेंट ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा, जिसे Oppo इंडिया के सोशल मीडिया चैनल्स और वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। यह भी पढ़ें- Vi का तोहफा: इन यूजर्स को FREE दे रहा 24 दिन की वैलिडिटी, Rs.199 से ...