साहिबगंज, सितम्बर 14 -- 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिर आइपीएचएस मानकों के अनुरूप साहिबगंज। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आयुष्मान भारत गुणवत्ता स्वास्थ्य कार्यक्रम में तीन पहल शुरू की है। इसके तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए वर्चुअल एनक्यूएएस आकलन, आइपीएचएस के लिए डैशबोर्ड व फूड वेंडर्स के लिए स्पॉट फूड लाइसेंस का शुभारंभ किया गया है। एनक्यूएएस सेंटर टीम ने जिले में संचालित 111 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अबतक 11 आरोग्य मंदिर में दी जाने वाले सुविधाओं का वर्चुअल ऑनलाइन मूल्यांकन किया है। सभी 11 आरोग्य मंदिर को आइपीएचएस मानकों के अनुरूप पाया गया है। क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान की है। दरअसल, भारत सरकार आयुष्मान आरोग्य मंदिर (सब सेंटर) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने क...