बांदा, दिसम्बर 4 -- बांदा। संवाददाता अलग-अलग सात मामलों में 11 अभियुक्तों को न्यायालय ने 16 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना मटौंध में पंजीकृत मुकदमा के अभियुक्त जगदीश पुत्र रामखेलावन निवासी लवडापहाड़ थाना कबरई जनपद महोबा को कुल तीन हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया है। थाना तिंदवारी पर पंजीकृत मामले में वीरेंद्र पुत्र रामकृपाल निवासी जारी थाना कोतवाली देहात को 25सौ रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया। तीसरे मामले में थाना बबेरु में पंजीकृत मुकदमे में राजबहादुर पुत्र हरछट निवासी गौरीखानपुर थाना बबेरु को एक हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया। चौथे मामले में थाना बबेरु में पंजीकृत मामले में अभियुक्त सधुवा पुत्र कामता प्रसाद निवासी पून थाना बबेरु को एक हजार, रामचंद्र पुत्र रामसजीवन निवासी अ...