फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने व कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए 11 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। उप्र शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने को विगत वर्षों में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, बलवा, मारपीट, चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, कूट रचित दस्तावेज, एनडीपीएस एक्ट आदि श्रेणी के कुल 11 अपराधियों की नई एचएस खोलकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि गोल्डी उर्फ बबलू पुत्र गजाधर सिंह निवासी कोटला रोड नगला करनसिंह थाना उत्तर, इन्द्रजीत उर्फ इन्दलिया पुत्र भगवान सिंह निवासी नई आबादी रहना की पुलिया थाना उत्तर, सुभाष पुत्र जगन उर्फ जागन सि...