एटा, नवम्बर 24 -- बार-बार निर्देश देने के बाद भी बिना पंजीकरण संचालित हो रहे 11 कोचिंग सेंटरों को जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने अंतिम नोटिस जारी किया है। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने के साथ ही एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया जाएगा। सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के 11 कोचिंग सेंटरों को अंतिम नोटिस जारी किया है। वर्मानगर स्थित लक्ष्य शर्मा कोचिंग सेंटर, आगरा रोड महिला थाना के सामने टॉपर्स एजूकेशन प्वाइंट, अंबेडकरनगर पार्क संकाय दर्शन इंस्टीटूयट, श्रंगारनगर गली नंबर-तीन स्थित आरपी सिंह कोचिंग क्लासेज, श्रंगारनगर गली नंबर-4 स्थित द स्टेप कोचिंग क्लासेज, पीपल वाली गली नंबर-4 श्रंगारनगर द गोल ऐजूकेशन हब, निधौली रोड जेपी कंचन वाली गली के पास प्रतीक क्लासेज, टयूलिप रोड श्याम बिहार गली नंबर-10 ...