बाराबंकी, मार्च 1 -- बाराबंकी। बार काउंसिल के आहवान पर मंगलवार को अधिवक्ताओं द्वारा सड़क जाम करके किए गए प्रदर्शन को लेकर चौकी इंचार्ज ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें 11 अधिवक्ताओं को नामजद करने के साथ पचास अज्ञात लोगों पर मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया है। एडवोकेट एक्ट में संशोधन के विरोध में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बीते मंगलवार को अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने पुराने राजमार्ग को जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया था। इसे लेकर तीन दिन बाद सिविल लाइन चौकी प्रभारी संजय कुमार यादव ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि अधिवक्ताओं द्वारा मार्ग जाम करने के साथ ही सड़क किनारे लगे बैनर और होल्डिंग को तोड़कर उसे जलाया गया था। जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। जाम में आम लोगों के साथ एंबुलेंस आदि फंसी ...