नई दिल्ली, जुलाई 18 -- Budh Vakri 2025 Rashifal: ग्रहों के राजकुमार बुध 18 जुलाई से कर्क राशि में वक्री चाल शुरू कर चुके हैं। बुध की वक्री चाल का अर्थ उलटी चाल से है। बुध करीब 24 दिनों तक वक्री रहकर 11 अगस्त को मार्गी होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध की वक्री अवस्था के परिणाम कुंडली में ग्रह की स्थिति पर निर्भर करते हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, पांच भाग्यशाली राशियों को बुध की वक्री अवस्था से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। बुध की उलटी चाल से इन राशियों की वित्त, करियर व व्यक्तिगत जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं। जानें वक्री बुध से किन राशियों को होगा लाभ। 1. मेष राशि- मेष राशि वालों को बुध के वक्री होने से नौकरी में अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। व्यापार में उन्नति के रास्ते खुलेंगे। पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे। आय के नए स्रोत बने...