मेरठ, जुलाई 29 -- भारतीय किसान यूनियन आगामी 11 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी का घेराव करेगी। यह जानकारी जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने देते हुए बताया कि जनपद मेरठ के किसान अपने गांवों से ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालते हुए मेरठ कमिश्नरी का घेराव करेंगे और कमिश्नरी पर ही किसान महापंचायत की जाएगी। पंचायत की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए गांवों में जाकर किसानों से संपर्क किया जा रहा है। अनुराग ने बताया कि किसान गन्ना बकाया भुगतान, सिंचाई अव्यस्था, बिजली विभाग की तानाशाही, तहसील और बैंकों में फैले भ्रष्टाचार, तालाब सफाई, आदि सैकड़ों समस्याओं को लेकर परेशान हैं। बैठक में हर्ष चहल, अनूप यादव, यज्ञवीर, भोपाल, सौरभ, मुनीश त्यागी, मुकेश मुखिया, हरेंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...