नई दिल्ली, अगस्त 8 -- भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Lava एक बार फिर धमाकेदार वापसी करने जा रहा है इस बार अपने नए मॉडल Lava Blaze AMOLED 2 5G के साथ। कंपनी ने इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम रखने का दावा किया है। Lava Blaze AMOLED 2 5G फोन 11 अगस्त को भारत में दस्तक देगा। यह फोन खास तौर पर मॉडर्न यूजर्स के लिए स्टाइलिश लुक में डिजाइन किया गया है। Lava Blaze AMOLED 2 5G की सबसे बड़ी खासियत इसका स्लिम और प्रीमियम लुक है जो मात्र 7.55mm और 174 ग्राम के साथ अपने सेगमेंट का सबसे पतला फोन हो सकता है। जानिए Lava Blaze AMOLED 2 5G के फीचर्स की सभी डिटेल्स: यह भी पढ़ें- खुशखबरी! Rs.100 तक सस्ते हुए BSNL के ये Plans, अब सिर्फ Rs.399 में पाएं 3300GB डेटाLava Blaze AMOLED 2 5G के संभावित फीचर्स इसमें 6.67-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले होगा, जो FHD+ रिजॉल्य...