समस्तीपुर, अक्टूबर 9 -- समस्तीपुर। 11 अक्टूबर को जिले के सभी सरकारी प्राररम्भिक स्कूलों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम ) स्थगित कर दी गई है। चुनावी आचार संहिता के कारण यह स्थगित की गई है। याद दिलाएं कि पर्व-त्योहारों को देखते हुए जिले के स्कूलों में अगस्त व सितंबर 2025 का पीटीएम अक्टूबर माह में करने का निर्णय लिया गया था। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने डीईओ को निर्देश जारी किया था। इसके तहत मई 2025 से बिहार में वार्षिक कैलेंडर के अनुसार अभिभावक शिक्षक - संगोष्ठी (पीटीएम ) का आयोजन होना था। इसी क्रम में 27 सितंबर 2025 को निपुण बनेगा बिहार हमारा थीम के तहत जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी होनी थी। लेकिन, पर्व त्योहारों की व्यस्तता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था कि सितंबर एवं अक्टूबर, 2025 माह की शिक्षक अभिभाव...