विकासनगर, अक्टूबर 9 -- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर चकराता ब्लॉक में खंड स्तरीय संस्कृत स्पर्धा 11 और 12 नवंबर को होगी। चकराता ब्लॉक के खंड संयोजक विवेक शर्मा ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से स्पर्धा में प्रतिभाग करने का आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि संस्कृत नाटक स्पर्धा, संस्कृत समूह नृत्य स्पर्धा, संस्कृत समूह गान स्पर्धा, संस्कृत वाद-विवाद स्पर्धा, संस्कृत आशुभाषण स्पर्धा व संस्कृत श्लोकोच्चारण स्पर्धा होगी। खंड शिक्षा अधिकारी बुशरा ने कहा कि प्रतियोगिता से संबंधित बैठक शीघ्र ही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...