नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- दिल्ली की हवा 11वें दिन भी 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। सीपीसीबी के अनुसार, सोमवार को राजधानी का समग्र एक्यूआई 382 पर पहुंचकर 'गंभीर' श्रेणी के करीब पहुंच गई। वहीं, 15 निगरानी केंद्रों ने 400 से अधिक एक्यूआई दर्ज कीं। 24 घंटे का औसत एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) सोमवार को 382 के साथ लगातार 11वें दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को औसत एक्यूआई 391, शनिवार को 370, शुक्रवार को 374, गुरुवार को 391, बुधवार को 392, मंगलवार को 374 और सोमवार को 351 रहा। सीपीसीबी का समीर ऐप के अनुसार, 38 चालू केंद्रों में से 15 ने सोमवार को वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की। यह ऐप दिल्ली भर के सभी निगरानी केंद्रों से वास्तविक समय में रीडिंग प्रदर्शित करता है। इनम...