प्रयागराज, मई 9 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। कैट की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में कटौती के विरोध में यहां के वकील लगातार 11वें दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। वकीलों का क्रमिक अनशन भी 11वें दिन जारी रहा। गुरुवार को अनशन स्थल पर पहुंचे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कई पूर्व पदाधिकारियों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर कैट बार के आंदोलन को समर्थन दिया। कैट बार के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह व महासचिव जितेंद्र नायक की अगुवाई में हुई सभा में हाईकोर्ट बार के पूर्व महासचिव डॉ सीपी उपाध्याय, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, पूर्व उपाध्यक्ष उदय शंकर तिवारी एवं परवेज इकबाल अंसारी पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन शशि प्रकाश सिंह समर्थकों के साथ पहुंचे और सभा में कहा कि वे कैट बार की लड़ाई में हर तरीके के सहयोग को तैयार हैं उन्होंने ये भी कहा कि क्षेत्र...