एटा, जून 3 -- 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा को कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने संबंधित विभागों के अधिकारियों, योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अन्य संबंधित से आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में सीडीओ ने कहा कि इस वर्ष योग दिवस आयोजन और अधिक व्यापक एवं जनसामान्य की सहभागिता के साथ किया जाएगा। योग दिवस का मुख्य आयोजन पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत स्टेडियम पर 21 जून को प्रातः 6:00 बजे से किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गणों, आमजन, छात्र, कर्मचारी, पुलिस बल, एनसीसी, एनएसएस, तथा सामाजिक संगठन भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि योग सप्ताह का शुरुआत 15 जून को आर्ष गुरुकुल में जनप्रतिनिधि, आम जन की सहभागिता के साथ प्रारंभ की जाएगी। कार...