रामपुर, जून 3 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय जिला परिषद में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल की तैयारी को लेकर मास्टर योगा ट्रेनर प्रतीक्षा सक्सेना द्वारा जनपद के योग प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर हरिओम ने बताया कि 10,11 और 12 जून को तीन दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रोशन बाग पार्क,लोहिया पार्क,आंबेडकर पार्क , श्री गुरु गोबिंद सिंह पार्क और किला मैदान में सभी योग प्रशिक्षकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के तहत सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक योग अभ्यास कराया जाएगा। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम कुमार मौर्य,योग प्रशिक्षक रामू मौर्य, उमेश चंद्रा, राजीव कुमार, सोनू चौहान, अंशु सक्सेना, भूपराम आदि मौजूद...